जी राम जी योजना पूर्ववर्ती योजना में बेहतर संशोधन के साथ रोजगार एवं आजीविका पर फोकस है- डूंगरपुर प्रभारी एवं टीएडी मंत्री
जयपुूर, सोमवार, 12 जनवरी 2026।विकसित भारत -जी राम जी योजना पूर्ववर्ती योजना में बेहतर संशोधन के साथ रोजगार के साथ-साथ आजीविका पर फोकस करना है। यह बात डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय एवं विकास विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में कही। जनसभा में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना अर्थात गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन के अंतर्गत पूर्व योजना में सुधार किया गया है तथा रोजगार के साथ-साथ आजीविका पर भी फोकस करते हुए स्किल डेवलपमेंट करने पर फोकस किया गया है ताकि रोजगार कुछ दिनों तक सीमित न रहकर कौशल विकास होने से व्यक्ति जहां भी रहें वहां पर आजीविका प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना में ग्रामीण बुनियादी ढांचा को मजबूत बनाते हुए पक्के कार्य भी करवाए जाएंगे। साथ ही अतिरिक्त कार्य दिवस से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती योजना में सुधार कर इसे ओर अधिक बेहतर बनाया गया है ताकि रोजगार के साथ कौशल विकास और ग्राम विकास दोनों संभव हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को गणेश मानकर सेवा करने के लिए तत्पर है जिससे गांवों का विकास हो तभी विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। उन्होंने विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से गांवों में बिजली, पानी, सड़क को प्रत्येक घर तक पहुंचाने, जन धन योजना के तहत गरीबों के बैंक खातों में सीधे राशि हस्तांतरण करने, उज्ज्वला योजना, मॉ-वाउचर योजना आदि के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा देने आदि कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा ने स्थानीय वागड़ी बोली में कहा कि कौशल विकास में रोजगार की गारंटी के साथ-साथ व्यक्ति में कौषल विकास से आजीविका के स्त्रोत बढ़ सकेंगे । उन्होंने बताया कि पूर्व में इस योजना में 100 दिन थे अब इससे बढ़ा कर 125 दिन तक रोजगार दिया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डूंगरपुर जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने जी राम जी योजना के बारें में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा प्रभारी मंत्री खराड़ी एवं अतिथियों का ग्रामीणों ने ढोल - कुडी एवं गैर नृत्य के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने शीतला माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके पष्चात महिलाओं के गोद भराई एवं अन्न प्राशन रस्म भी करवाई गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को जी राम जी योजना की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
Similar Post
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
-
किसान को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त की सौगात
- एचसीएम रीपा में होगा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का ...
