असम में 11 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, कई तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी, शनिवार, 06 दिसंबर 2025। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य में कई अभियानों के तहत 11 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये जाने के साथ संदिग्ध तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ यह कार्रवाई कार्बी आंगलोंग और कछार जिले में की गई। मुख्यमंत्री शर्मा ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज असम में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती की गई। असम पुलिस लगातार ऐसे अभियान चला रही है जो असल जिंदगी के मादक पदार्थ आधारित धारावाहिक या वेब सीरीज जैसे लगते हैं। के ‘नारकोस’ जैसे एपिसोड सामने ला रही है। कार्बी आंगलोंग से लेकर सिलचर तक, मादक पदार्थ के तस्कर भागे-भागे फिर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थों में याबा की गोलियां और अन्य अवैध वस्तुएं शामिल हैं। भारत में याबा की गोलियां गैरकानूनी हैं क्योंकि इनमें ‘मेथामफेटामाइन’ पाया जाता है। याबा ‘कंट्रोल्ड सब्सटेंस’ अधिनियम की अनुसूची दो का पदार्थ है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने गिरफ्तार लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन सोशल मीडिया मंच पर उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि मामले में कम से कम छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Similar Post
-
जालंधर के विद्यालयों में बम की धमकी, परिसरों को खाली कराया गया
जालंधर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। जालंधर के कई विद्यालयों में बम क ...
-
दिल्ली-एनसीआर के 82 फीसदी लोगों ने कहा, उनके परिचित को प्रदूषण के कारण गंभीर समस्याएं हुईं
नई दिल्ली, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प ...
-
मणिपुर के राज्यपाल ने नशामुक्त समाज के लिए पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए
इम्फाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल ...
