शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

img

 घरेलू शेयर बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को खत्म हो गया। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और प्रौद्योगिकी शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 158 अंक और निफ्टी 48 अंक चढ़ गए। बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 158.51 अंक यानी 0.19 प्रतिशत मजबूत होकर 85,265.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 380 अंक से अधिक चढ़कर 85,487.21 तक चला गया था। एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 47.75 अंक बढ़कर 26,033.75 अंक पर पहुंच गया।  इससे पहले पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में करीब 613 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी लगभग 230 अंक टूटा था।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट में मुख्य रूप से तेजी रही।  दूसरी तरफ, मारुति, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली बरकरार है। बुधवार को एफआईआई ने 3,206.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,730.41 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार मिलेजुले वैश्विक संकेतों और आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले सतर्क रुख के बीच लगभग स्थिर रहे। रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर और एफआईआई की बिकवाली के कारण शुरुआती तेजी थम गई थी। हालांकि, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होने से रुपये में मामूली सुधार हुआ, जिससे सूचकांकों को समर्थन मिला।’

एशिया के अन्य बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट कमजोर बंद हुए, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मजबूत बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 31.46 अंक फिसल कर 85,106.81 अंक और निफ्टी 46.20 अंक कमजोर होकर 26,986 अंक पर बंद हुआ था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement