रुपया 42 पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 42 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 89.95 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 90 के स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मुख्य रूप से सटोरियों के अपना सौदा पूरा करने के लिए लगातार लिवाली और आयतकों की मांग बनी रहने से रुपया नीचे आया। इसके साथ विदेशी पूंजी की निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता जैसे कई दबावों के कारण निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.70 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 47 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.00 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
रुपया मंगलवार को कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 89.95 (अस्थायी) के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 42 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को 89.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कोटक सिक्योरिटीज के जिंस एवं मुद्रा प्रमुख अनिंद्य बनर्जी ने कहा, ‘‘ 90 का स्तर एक प्रमुख मनोवैज्ञानिक स्तर है। यदि रुपया इससे ऊपर जाता है, तो बाजार तेजी से 91.00 या उससे भी अधिक के उच्च प्रवृत्ति वाले चरण में स्थानांतरित हो सकता है। यही कारण है कि केंद्रीय बैंक को 90 से नीचे सक्रिय रहना चाहिए…।’’
बनर्जी ने कहा कि इस स्तर पर केंद्रीय बैंक के लिए यह आवश्यक है कि वह सट्टेबाजों को एकतरफा रुख के साथ बहुत अधिक सहज होने से रोके क्योंकि इससे अमेरिकी डॉलर-रुपये में अस्थिरता में अनावश्यक वृद्धि हो सकती है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.41 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 503.63 अंक की गिरावट के साथ 85,138.27 अंक पर जबकि निफ्टी 143.55 अंक फिसलकर 26,032.20 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,171.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Similar Post
-
शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा
घरेलू शेयर बाजारों में चार दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बृहस् ...
-
रुपया 42 पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 42 पैसे टू ...
-
रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सेंसेक्स, निफ्टी हल्की बढ़त के साथ बंद
सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लिवाली के बीच घरेलू श ...
