गुजरात में 16 हजार करोड़ रुपये की ड्रग बरामद, किसी को दोषी ठहराया नहीं गया: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात में चार वर्षों के दौरान 16,000 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए, लेकिन किसी एक मामले में भी कोई दोषी नहीं ठहराया गया। पार्टी के अग्रिम संगठन सेवा दल के प्रमुख लालजी देसाई ने यह आरोप भी लगाया कि गुजरात में नशे के कारोबार में सिर्फ पुलिस के अधिकारियों की नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं की भी संलिप्तता है। उनके आरोप पर गुजरात सरकार या भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में कुछ दिन पहले स्कूल के बगल में चल रही मादक पदार्थ की दुकान पर कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने जनता के साथ मिलकर ‘‘जनता रेड’’ की। इस दौरान कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने स्थानीय पुलिसकर्मी और अधिकारियों से कहा कि अगर स्कूल के बगल में मादक पदार्थ की दुकान चलने देंगे तो हम पट्टा उतरवा देंगे।’’ देसाई का दावा था कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मामले में कार्रवाई के बजाय स्थानीय पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का बचाव किया। उन्होंने दावा किया, ‘‘ 2021 से 2024 के दौरान 16 हजार करोड़ रुपये के मादक पदार्थ पकड़े गए, लेकिन किसी एक मामले में कोई दोषी नहीं ठहराया गया।’’
Similar Post
-
गुजरात में 16 हजार करोड़ रुपये की ड्रग बरामद, किसी को दोषी ठहराया नहीं गया: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा क ...
-
संविधान देश का सर्वोच्च विधान ही नहीं, भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब - राज्यपाल
जयपुर, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है क ...
-
नवनिर्वाचित विधायक भाया ने शपथ ली
जयपुर, मंगलवार, 25 नवंबर 2025। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वास ...
