‘मस्ती 4’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज़!

img

मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मस्ती 4’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, और सोशल मीडिया पर माहौल पूरी तरह मस्त, धमाकेदार और हंसी से लबालब हो चुका है। विशेष रूप से रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की आइकॉनिक ट्रायो की वापसी ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं और इसका सबूत है सोशल मीडिया पर आए हुए रिएक्शन्स, मीम्स और बेहतरीन रिव्यूज की बाढ़। पहले ही शो से दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। एक यूज़र ने लिखा है, ‘मस्ती 4’ चौथी कड़ी होने के नाते मज़ा चार गुना बढ़ा देती है। पहले से ज़्यादा ज़ोरदार, पहले से ज़्यादा वाइल्ड और बहुत ही मज़ेदार राइड।”

एक अन्य दर्शक ने सराहना करते हुए लिखा है, ‘मस्ती 4’ शुरुआत से ही तेज़ रफ्तार पकड़ लेती है और पहले ही सीन में अपना कॉमेडिक टोन सेट कर देती है। मिलाप ज़वेरी की कमर्शियल टाइमिंग पर शानदार पकड़ है।” एक और यूज़र लिखते हैं, “ ‘मस्ती 4’ वही परोसती है जिसका इंतज़ार जनता और युवाओं को था, फुल-ऑन एंटरटेनमेंट की पूरी खुराक।” एक अन्य रिएक्शन में कहा गया,“ ‘मस्ती 4’ एक एडल्ट कॉमेडी के तौर पर जितना होना चाहिए, उतना ही बनकर आती है और उसी दायरे में यह आत्मविश्वास के साथ सफल होती है।” सोशल मीडिया पर आ रहे इन रिव्यूज़ से साफ है कि फिल्म एक “पूरा पैसा-वसूल एंटरटेनर” साबित हो रही है, जिसने फ्रेंचाइज़ की मस्ती को शानदार तरीके से वापस ला दिया है।

देशभर के शहरों में दर्शक फिल्म का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और वर्ड-ऑफ-माउथ बेहद मजबूत चल रहा है। शुरुआती प्रतिक्रियाओं के हिसाब से ‘मस्ती 4’ इस सीज़न की चौंकाने वाली कॉमेडी हिट बनती दिख रही है। एक ऐसी फिल्म जिसने दर्शकों को दिल खोलकर हंसाया और उन्हें और भी ज़्यादा मस्ती की मांग करने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म में श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरोज़ी के साथ 'मस्ती 4' में चार चांद लगाते हैं नरगिस फाखरी और अरशद वारसी। वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, तथा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी 'मस्ती 4' का निर्माण ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल ने किया है। मिलाप मिलन ज़वेरी की ट्रेडमार्क ह्यूमर स्टाइल और ओजी ट्रायो के धमाकेदार कमबैक के साथ, 'मस्ती 4' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement