रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 88.58 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 88.58 (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में लिवाली गतिविधियों में आई तेजी और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के कारण रुपये में यह तेजी देखी गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा और विदेशी पूंजी की निकासी ने रुपये में तेज बढ़त को रोक दिया, जबकि निवेशक प्रस्तावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की प्रगति को लेकर चिंतित थे।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 88.57 पर खुला और इसने डॉलर के मुकाबले 88.41 के दिन के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में रुपया दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 88.58 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो अपने पिछले बंद स्तर से दो पैसे की मामूली बढ़त है।
मंगलवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 88.60 पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने और व्यापार समझौतों को लेकर आशावाद के चलते रुपया थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, मजबूत डॉलर और ब्याज दरों में कटौती की कम होती उम्मीदें इस बढ़त को सीमित कर सकती हैं। आयातकों की डॉलर मांग और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी से रुपये पर उच्च स्तर पर दबाव पड़ सकता है। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 88.25 रुपये से 88.70 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.18 प्रतिशत बढ़कर 99.63 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.46 प्रतिशत गिरकर 64.58 डॉलर प्रति बैरल रह गया। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, सेंसेक्स 513.45 अंक बढ़कर 85,186.47 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 142.60 अंक बढ़कर 26,052.65 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 728.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Similar Post
-
रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 88.58 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले ...
-
पीएफसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 7,834.39 करोड़ रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू ...
-
राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से
राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ...
