पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त प्रधानमंत्री 19 नवम्बर को करेंगे जारी

img

  • मुख्यमंत्री शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
  • पीएम किसान सम्मान निधि से अब तक प्रदेश के किसानों को मिली 25 हजार 142 करोड़ रुपये की राशि
  • कार्यक्रम में प्रदेश के 66 लाख 62 हजार किसानों को खातों में हस्तांतरित होगी 1 हजार 332 करोड़ की राशि

जयपुर, मंगलवार, 18 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 19 नवम्बर को ‘पीएम-किसान उत्सव दिवस‘ के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा से शामिल होंगे। साथ ही, राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत से लेकर अब तक 20 किश्त जारी की जा चुकी हैं। जिससे राज्य के कृषकों को 25 हजार 142 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित हुई है। साथ ही, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 4 किश्तों के माध्यम से 2 हजार 73 करोड़ रुपये की राशि भी राज्य के किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

कार्यक्रम के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से राज्य के 66 लाख 62 हजार किसानों को 1 हजार 332 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी तथा देशभर में 9 करोड़ कृषकों को 18 हजार करोड़ की राशि हस्तान्तरित होगी।  उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement