मालगाड़ी के डिब्बे मे बरेली जंक्शन के पास लगी आग

img

बरेली (उप्र), शनिवार, 15 नवंबर 2025। दिल्ली से असम जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में बरेली जंक्शन के पास शनिवार को अचानक आग लग गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे जंक्शन के पास धुआं उठते दिखने पर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति की जानकारी स्टेशन प्रशासन को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बरेली रेलवे जंक्शन के अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी दिल्ली से असम के आजारा जा रही थी। सिंह ने कहा कि रेल यातयात पूरी तरह से सामन्य है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी के संबंधित आखिरी डिब्बे को मालगाड़ी से पूरी तरह से अलग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर प्रभावित डिब्बे को सुरक्षित स्थान पर ले गए और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ फायरमैन उदित राज ने बताया कि सुबह मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे में पेंट सहित कई तरह का सामान रखा हुआ था, जिससे आग भड़कने की आशंका बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है और मामले की जांच जारी है तथा आग पर काबू पा लिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि पूरे परिसर की सुरक्षा संबंधी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा, लेकिन बाद में हालात सामान्य हो गए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement