ट्विंकल खन्ना ने किया ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान किया है। ट्विंकल खन्ना कई रोल निभाती हैं वो एक कॉलमनिस्ट हैं, लेखिका हैं, ऑथर हैं, होस्ट हैं, और सबसे बढक़र ‘मिसेज फनीबोन्स’ हैं!ट्विंकल ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल ‘मिसेज फनीबोन्स रिर्टन्स’की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर किताब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हर बुक टूर में मुझसे यही पूछा गया कि ‘मिसेज फनीबोन्स का सीक्वल कब आएगा, तो लीजिए, आखिरकार आ गया! दस साल ,औरतों की ज़िंदगी, राजनीति, गॉडमैन, न्यूज़, खोना, ग़म, उम्र और हँसी पर लिखते हुए बीत गए। एक दशक जिसमें मैंने देखा कि भारत औरतों को कैसे देखता है , और मैं भारत को कैसे देखती हूँ।‘
मिसेज फनीबोन्स रिर्टन्स वो अब उम्र में बड़ी है, दिमाग़ में चौड़ी है, पर क्या वो और समझदार हुई है? इस नई किताब में ट्विंकल खन्ना और ज़्यादा नुकीली नजऱ, हाजऱिजवाबी और व्यंग्य लेकर लौट रही हैं। उनके फैंस पिछले दस सालों से इस सीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे, और अब उनके पास एक और बेस्टसेलर जोडऩे का मौका है। ट्विंकल की पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स सी इज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉ लाइक मी (2015) उनकी अख़बार की कॉलम्स पर आधारित थी, जो अपनी ईमानदार और मज़ेदार बातों के लिए बहुत पसंद की गई थी। उनकी पिछली किताब वेलकम टू पैराडाइज में प्यार, खोने और आत्म-खोज की भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया था। अब ‘मिसेज फनीबोन्स रिर्टन्स’ के साथ, ट्विंकल खन्ना अपने लेखन सफऱ में एक और सुनहरी उपलब्धि जोडऩे जा रही हैं। फिलहाल, इस नई किताब की लांच डेट का ऐलान होना बाकी है।
Similar Post
-
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश का सिद्धिविनायक मंदिर ...
-
ट्विंकल खन्ना ने किया ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीब ...
-
अक्षरा सिंह ने दिखाई नए गाने 'हमार तिरछी नजर' की झलक, रिलीज डेट से उठाया पर्दा
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने नए म्यूजिक व ...
