प्रभास ने खत्म की ‘द राजा साब’ की शूटिंग
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपनी आने वाली हॉरर-फैंटेसी फिल्म द राजा साब की शूटिंग पूरी कर ली है। ये उनके 23 साल लंबे फिल्मी सफर का एक और बड़ा माइलस्टोन है। इस खास मौके पर डायरेक्टर मारुति ने फिल्म का एक धमाकेदार पोस्टर शेयर किया और इसे बताया “एक विजयी सफर।”पोस्टर में प्रभास रेड-एंड-ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं — लंबे बाल, सनग्लासेस, और मुंह में सिगार लिए हुए — एकदम Swag Overload! फैन्स तो बस इस नए लुक पर फिदा हो गए हैं। कुछ वक्त पहले फिल्म की टीम ने ग्रीस में गानों की शूटिंग की थी, जिससे फिल्म में विजुअल्स का तड़का और बढ़ गया।मारुति ने लिखा,
“23 साल पहले उसने सिनेमा में पहला कदम रखा था, आज उसी दिन ‘द राजा साब’ की शूटिंग खत्म की उसके इस विजयी सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य है पक्का बोलता हूं, द राजा साब एक अलग ही एनर्जी लेकर आने वाली है हम जानते हैं आप सबका प्यार और बेसब्री — और वादा करते हैं, देंगे सिर्फ और सिर्फ बेस्ट!हमारे Rebel God के भक्तों के लिए अभी और सेलिब्रेशन बाकी है ”
फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है। दर्शक प्रभास के मल्टीपल लुक्स और फिल्म के हटके एंटरटेनमेंट मिक्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। द राजा साब का निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है। इसे पीपल मीडिया फ़ैक्टरी और आईवीवाई एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। फिल्म 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी।
Similar Post
-
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान गणेश का सिद्धिविनायक मंदिर ...
-
ट्विंकल खन्ना ने किया ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीब ...
-
अक्षरा सिंह ने दिखाई नए गाने 'हमार तिरछी नजर' की झलक, रिलीज डेट से उठाया पर्दा
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने नए म्यूजिक व ...
