Realme GT 8 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च

img

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने पिछले महीने चीन में Realme GT 8 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में Realme GT 8 और GT 8 Pro शामिल हैं। इस सीरीज के Realme GT 8 Pro को जल्द भारत और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जाएगी। 

कंपनी ने बताया है कि Realme GT 8 Pro को 20 नवंबर को भारत और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन दो कलर्स - Diary White और Urban Blue में उपलब्ध होगा। Realme GT 8 Pro में 3 nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। इसमें बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए Hyper Vision+ AI चिप होगा। Realme GT 8 Pro में 2K AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 7,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Realme GT 8 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Ricoh GR एंटी-ग्लेयर प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.6 अपार्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.4 अपार्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Realme GT 8 Pro का कैमरा 30 fps पर 8K रिजॉल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी के लिए प्रीमियम डिवाइस बताया है। यह Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर चलता है। 

इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi और NFC के विकल्प हैं। चीन में लाए गए इस सीरीज के बेस वेरिएंट में समान डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशंस हैं। Realme GT 8 का प्राइमरी कैमरा समान है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement