राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश
जयपुर, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। एक नए मौसमी तंत्र के असर से बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भारी तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई| वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक 68.0 मिलीमीटर बारिश डूंगला (चित्तौड़गढ़) में दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान फलौदी में 32.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अनुसार, राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होगी, हालांकि दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस बीच, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन नवंबर को पुनः सक्रिय होने से पश्चिमी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।
Similar Post
-
विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उभारने का कार्य करें विश्वविद्यालय- राज्यपाल
- राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंट ...
-
कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर कटाक्ष: शायद अब ट्रंप के अच्छे दोस्त उन्हें गले नहीं लगाना चाहते
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। कांग्रेस ने अमेरिका के राष् ...
-
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश
जयपुर, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। एक नए मौसमी तंत्र के असर से बीते ...
