भारत में होगी एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विमानन दुर्घटना जांच समूह की बैठक

img

नई दिल्ली, रविवार, 26 अक्टूबर 2025। विमानन क्षेत्र के एशिया प्रशांत दुर्घटना जाँच समूह (एपीएसी-एआईजी) की चार दिवसीय बैठक 28 अक्टूबर से भारत में होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) 28-31 अक्टूबर 2025 तक इस बैठक और कार्यशाला का आयोजन करेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। एपीएसी-एआईजी की वार्षिक बैठक पहली बार भारत में आयोजित हो रही है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के सदस्य देशों के साथ-साथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईसीएओ) इस बैठक में भाग लेते हैं। आमतौर पर इस बैठक की मेजबानी एपीएसी क्षेत्र के आईसीएओ सदस्य देशों में से किसी एक द्वारा की जाती है।

इसमें एशिया प्रशांत देशों के विमान दुर्घटना जांच प्राधिकरणों और आईसीएओ के लगभग 90 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में विमान दुर्घटना जांच के विभिन्न पहलुओं, जैसे प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग, पर चर्चा की जायेगी। समूह की बैठकों का उद्देश्य दुर्घटना/घटना जांच अधिकारियों के बीच विशेषज्ञता, अनुभव और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में दुर्घटना/घटना जांच क्षमता में सुधार हेतु उनके बीच सहयोग को विकसित और सुदृढ़ करना है। कार्यशाला 28-29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जायेगी जिसमें विमान दुर्घटना जांच से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी। कार्यशाला में एएआईबी, नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भी शामिल होंगे। एशिया प्रशांत क्षेत्र के आईसीएओ सदस्य देशों के प्रतिनिधि और एएआईबी के अधिकारी 30 और 31 अक्टूबर को चर्चा करेंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement