सिद्धरमैया और शिवकुमार ने आंध्र प्रदेश में बस हादसे में मौतों पर शोक जताया
बेंगलुरु, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार तड़के आंध्र प्रदेश में बस में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, ‘कुरनूल जिले के चिन्नातेकुरु गांव के पास हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग पर एक बस में आग लगने की दुखद घटना से व्यथित और दुखी हूं। इस हृदय विदारक घटना में कई अनमोल जानें चली गईं और कई लोग घायल हुए।’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही एक निजी बस में शुक्रवार को एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। शिवकुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग पर कुरनूल के पास बस में आग लगने की दुखद घटना से अत्यंत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। हम सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’
Similar Post
-
मालगाड़ी के डिब्बे मे बरेली जंक्शन के पास लगी आग
बरेली (उप्र), शनिवार, 15 नवंबर 2025। दिल्ली से असम जा रही मालगाड़ ...
-
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार का गोला मिला
जम्मू, शनिवार, 15 नवंबर 2025। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनि ...
-
कोलकाता में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग लगी
कोलकाता, शनिवार, 15 नवंबर 2025। कोलकाता के मध्य भाग में स्थित इज ...
