राज्यसभा चुनाव: आवामी इत्तेहाद पार्टी ने भाजपा को बाहर रखने के लिए नेकां का समर्थन किया
श्रीनगर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। जम्मू कश्मीर में राज्यसभा चुनाव के दिन शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस को उस समय बड़ी राहत मिली जब आवामी इत्तेहाद पार्टी के एकमात्र विधायक शेख खुर्शीद ने ‘भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए’ सत्तारूढ़ दल का समर्थन करने की घोषणा की। कुपवाड़ा जिले के लंगेट से विधायक खुर्शीद ने कहा कि उनकी पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है। केंद्र शासित प्रदेश की चार सीटों के लिए शुक्रवार को विधानसभा परिसर में मतदान हो रहा है।
खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने भाजपा के खिलाफ और नेकां उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है।’’ आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के विधायक खुर्शीद बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं । इंजीनियर राशिद का मूल नाम शेख अब्दुला राशिद है जो अभी जेल में हैं। खुर्शीद ने कहा कि उनकी पार्टी के नेकां के साथ ‘कई राजनीतिक मतभेद’ होने के बावजूद, वह सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करने के लिए ‘मजबूर’ हैं। खुर्शीद ने आगे कहा कि भाजपा उम्मीदवारों की हार सुनिश्चित करने के लिए हमें नेकां उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना होगा । उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी मतदान में हिस्सा नहीं लेती तो इससे नेकां को नुकसान और भाजपा को फायदा होता।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
