हरियाणा और पंजाब में वायु गुणवत्ता ‘खराब’

img

चंडीगढ़, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। हरियाणा के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणियों में दर्ज की गई जबकि पड़ोसी पंजाब में यह ‘खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 338 दर्ज किया गया। जींद और रोहतक में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमशः 305 और 302 के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। जिन स्थानों पर एक्यूआई खराब श्रेणी में था उनमें अंबाला (248), भिवानी (251), चरखी दादरी (263), गुरुग्राम (230), पंचकुला (257), पानीपत (275), कुरूक्षेत्र (249), करनाल (207), फतेहाबाद (277) और सोनीपत (226) शामिल हैं।

पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ में एक्यूआई 274, जालंधर में 213, लुधियाना में 251, पटियाला में 119, अमृतसर में 151, खन्ना में 152, रूपनगर में 157 और बठिंडा में 90 दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में एक्यूआई 129 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement