असम : रेल पटरी पर आईईडी विस्फोट से ट्रेन सेवाएं बाधित

img

कोकराझार (असम), गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। असम के कोकराझार जिले में बृहस्पतिवार तड़के अज्ञात बदमाशों द्वारा रेलवे पटरी पर ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) से विस्फोट किए जाने के बाद लोअर असम और उत्तरी बंगाल के कुछ हिस्सों में रेल सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट देर रात कोकराझार रेलवे स्टेशन से सालाकाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर, स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुआ। उन्होंने बताया, ‘इस धमाके से रेल की पटरी का करीब तीन फुट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टूटे हुए पटरी के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए।’  कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पुष्पराज सिंह ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई ट्रेन पटरी से उतरी है। एसएसपी ने बताया, ‘पटरी का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था उसकी तुरंत मरम्मत की गई और अब रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल कर दिया गया है।’ 

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, रात भर ट्रेन संचालन निलंबित रहा। इस वजह से लोअर असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल में सुबह करीब आठ बजे तक कई ‘अप’ और ‘डाउन’ रेलगाड़ियां प्रभावित रहीं। रेलवे और सुरक्षा कर्मियों ने प्रभावित क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण कर सेवाओं को पूरी तरह से बहाल किया। अधिकारियों ने फिलहाल मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और विस्फोट में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने एक बयान में बताया कि यह धमाका अलीपुरद्वार मंडल के तहत कोकराझार स्टेशन के पास देर रात करीब एक बजे हुआ।

शर्मा ने बताया, ‘जब एक मालगाड़ी सालाकाटी और कोकराझार के बीच से गुज़र रही थी तो ट्रेन प्रबंधक ने ज़ोरदार झटका लगने की सूचना दी जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम विस्फोट के कारण पटरी और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए थे।’ शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच राज्य पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं। उन्होंने बताया, ‘पटरी की सुबह मरम्मत के बाद 5:25 बजे यातायात बहाल कर दिया गया और सामान्य रेल सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। इस घटना के कारण लगभग आठ रेलगाड़ियों को रोकना पड़ा।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement