Vivo X300 Pro 16GB रैम, 200MP कैमरा, 6510mAh बैटरी के साथ लॉन्च

img

Vivo X300 सीरीज को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए गए हैं जिसमें Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट्स में मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर Dimensity 9500 दिया गया है। फोन में Zeiss इंजीनियर्ड कैमरा दिया गया है और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप लगी है। Vivo X300 में 200MP का कैमरा मिलता है जबकि Vivo X300 Pro में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 6510mAh तक बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इनके अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Vivo X300, X300 Pro Price, Availability

  • Vivo X300 की कीमत चीन में 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपये) से शुरू होती है। इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 58,400 रुपये) है। वहीं फोन का 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट क्रमशः CNY 4,999 (लगभग 62,100 रुपये), CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 72,900 रुपये) में आता है। फोन में कंपनी ने फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और लकी कलर्स वेरिएंट उतारे हैं। 
  • Vivo X300 Pro की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 5,299 (करीब 65,900 रुपये) है। फोन का 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज मॉडल क्रमशः CNY 5,999 (करीबन 74,600 रुपये) और CNY 6,699 (करीबन 83,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसका 16GB + 1TB सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन CNY 8,299 (करीबन 1,03,200 रुपये) में आता है। यह हैंडसेट चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें वाइल्डरनेस ब्राउन, सिंपल व्हाइट, फ्री ब्लू और प्योर ब्लैक को शामिल किया गया है। 

Vivo X300 Pro Features, Specifications

  • Vivo X300 Pro में 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले है। यह BOE Q10+ LTPO OLED पैनल से लैस है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए फोन MediaTek Dimensity 9500 से लैस है। फोन में 16 जीबी तक LPDDR5x RAM है और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 16 आधारित OriginOS 6 पर रन करता है। 
  • कैमरा की बात करें तो वीवो एक्स300 प्रो में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 मेन सेंसर दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है और 200 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप OIS सपोर्टेड लेंस दिया गया है। 
  • Vivo X300 Pro में 6,510mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और 40W वायरेलस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हैंडसेट में डुअल स्पीकर है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB 3.2 Gen 1 Type-C का सपोर्ट मिल जाता है। फोन के डाइमेंशन 161.98×75.48×7.99mm हैं और वजन 226 ग्राम है।  

Vivo X300 Features, Specifications

Vivo X300 में समान चिपसेट है, OS, बिल्ड क्वालिटी, कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स भी समान मिलते हैं। फोन के डाइमेंशन 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190 ग्राम है। हैंडसेट में 6.31 इंच का  1.5K (2,640×1,216 pixels) फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में 6,040mAh की बैटरी है। चार्जिंग स्पीड प्रो मॉडल जैसी ही मिलती है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement