कोच्चि हवाईअड्डे से ‘फैशन डिजाइनर’ गिरफ्तार, छह किलोग्राम ‘हाइब्रिड’ गांजा बरामद

img

कोच्चि, रविवार, 05 अक्टूबर 2025। सीमा शुल्क अधिकारियों ने रविवार को यहां नेदुम्बासेरी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छह किलोग्राम ‘हाइब्रिड’ गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कोडुंगलूर के अब्दुल जलील जसमल(29) के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, एक विमान के जरिए बैंकॉक से आए जसमल को वायु खुफिया इकाई (एआईयू) ने तड़के रोक लिया। उन्होंने बताया कि उसके बैग से छह पैकेट ‘हाइब्रिड’ गांजा बरामद किया गया जिसका कुल वजन छह किलोग्राम था। i    

इस प्रतिबंधित मादक द्रव्य की कीमत काला बाजार में करीब छह करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले एक गिरोह ने जसमल को काम पर रखा था। एक सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि उसे इस काम के लिए कथित रूप से एक लाख रुपये का भुगतान किया गया और विमान की टिकट भी मुहैया कराई गई। अधिकारी ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement