केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा लगातार तीसरी बार सरकार बनायेगा: माकपा

img

त्रिशूर (केरल), बुधवार, 01 अक्टूबर 2025। मार्क्ससवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने बुधवार को विश्वास जताया कि केरल में 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) लगातार तीसरी बार सरकार बनायेगा। गोविंदन ने यहां पत्रकारों से कहा कि जो लोग पहले माकपा और एलडीएफ का राजनीतिक रूप से विरोध करते थे, वे भी अब एलडीएफ का समर्थन करने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य इस समय ‘‘एक रोमांचक राजनीतिक मोड़’’ पर है, जिसमें सामुदायिक संगठन और वैसे हजारों लोग अब एलडीएफ सरकार के तीसरे कार्यकाल को साकार करने के लिए उसका समर्थन करने के लिए तैयार हो रहे हैं, जिन्होंने राजनीतिक रूप से वामपंथ का विरोध किया था।

उनकी यह टिप्पणी त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड की ओर से आयोजित ‘ग्लोबल अयप्पा संगमम्’ को लेकर प्रमुख सामुदायिक संगठनों- नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) और श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम- द्वारा माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार को समर्थन दिये जाने के कुछ दिनों बाद आई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में एलडीएफ सरकार 2016 से राज्य की सत्ता में है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement