अगला डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन छत्तीसगढ़ में

img

नई दिल्ली, बुधवार, 01 अक्टूबर 2025। अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन अगले महीने छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा, जहां आंतरिक सुरक्षा, नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियानों और साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, 28 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन के 60वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिरकत करने की संभावना है।  पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक के लगभग 250 अधिकारी बैठक में शामिल होंगे, जबकि 200 से अधिक अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसमें भाग लेंगे।

इस वर्ष सम्मेलन के दौरान विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में, राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त अभियानों ने हाल के महीनों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सम्मेलन में इन उपलब्धियों को और आगे बढ़ाने तथा नई रणनीतियां बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह मंत्री ने देश से नक्सल समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 31 मार्च, 2026 की समय सीमा पहले ही तय की हुई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement