बंबई उच्च न्यायालय को बम की धमकी वाला ईमेल मिला; सुनवाई स्थगित, इमारत खाली कराई गई

img

मुंबई, शुक्रवार, 12 सितंबर 2025। बंबई उच्च न्यायालय प्रशासन को शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई और न्यायाधीशों को मामलों में सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। पुलिस ने यह जानकारी दी। ईमेल मिलने के बाद उच्च न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बंबई उच्च न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पते पर धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें इमारत में बम विस्फोट की धमकी दी गई।’’ उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी उच्च न्यायालय पहुंचे और सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों से एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार इमारत को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) तथा श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान जारी है।’’ उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न प्रमुख प्रतिष्ठानों और स्कूलों को हाल ही में इसी तरह की बम धमकियां मिली थीं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले आज दिल्ली उच्च न्यायालय को भी बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों को वहां तलाशी अभियान शुरू करना पड़ा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement