सीयूएसएटी को नयी ऊर्जा संग्रहण तकनीक के लिए भारतीय पेटेंट मिला
कोच्चि, गुरुवार, 11 सितंबर 2025। कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) को ऊर्जा संग्रहण (एनर्जी हार्वेस्टिंग) तकनीक में किए गए विकास के लिए भारतीय पेटेंट प्राप्त हुआ है। सीयूएसएटी के एक अधिकारी के अनुसार, यह पेटेंट पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन (पीडीएमएस) पर आधारित एक ट्राइबोइलेक्ट्रिक नैनो जेनरेटर (टीईएनजी) से संबंधित है। पीडीएमएस एक मिश्रण है जिसमें ग्रेफीन ऑक्साइड-संवाहक बहुलक (कंडक्टिंग पॉलिमर) नैनोहाइब्रिड शामिल होता है। सीयूएसएटी के एक बयान में कहा गया है कि इस पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया को कोचीन विश्वविद्यालय के ‘इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आईपीआर स्टडीज’ (आईयूसीआईपीआरएस) में स्थित आईपीआर सुविधा प्रकोष्ठ द्वारा पूरा किया गया।
यह महत्वपूर्ण नवाचार ‘इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर नैनोमैटेरियल्स एंड डिवाइसेज’ (आईयूसीएनडी) की निदेशक एवं पॉलीमर विज्ञान एवं रबर प्रौद्योगिकी विभाग (पीएसएंडआरटी) में प्रोफेसर डॉ. हनी जॉन के नेतृत्व में किए गए शोध का परिणाम है। सीयूएसएटी के एक अधिकारी ने बताया कि पेटेंट प्राप्त करने वाली इस तकनीक में कंडक्टिंग पॉलिमर, ग्रेफीन ऑक्साइड और पीडीएमएस को मिलाकर एक नयी पदार्थ संरचना तैयार की गई है, जो वातावरण में मौजूद कंपन, हवा और मानव गति जैसे यांत्रिक स्रोतों से प्रभावी ढंग से ऊर्जा संग्रह करने में सक्षम है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
