कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों का राजस्थान विधानसभा में हंगामा

img

जयपुर, सोमवार, 08 सितंबर 2025। राजस्थान विधानसभा में रविवार को कांग्रेस विधायकों ने राज्य में कथित तौर पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया और शून्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही बाधित की। विधायक पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे, जिन पर कानून-व्यवस्था के कथित गिरते हालात को लेकर नारे लिखे थे। शून्यकाल शुरू होते ही वे नारेबाजी करते हुए सदन के अंदर आ गए और हंगामा करने लगे, हालांकि शोरगुल के बीच कार्यवाही जारी रही। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विषय को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में लिया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस के विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे।

सदन में जामडोली के मानसिक दिव्यांग गृह में हुई मौतों का मामला भी गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान ने आरोप लगाया कि मृतको का अंतिम संस्कार छह दिन तक नहीं किया जा सका। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया कि अंतिम संस्कार में देरी इसलिए हुई क्योंकि सरकार ने पहचान संबंधी अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अंतिम संस्कार कराया। इससे पहले, जूली ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मिलावटखोरों पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा। मंत्री ने बताया कि दो कंपनियों के गोदाम सील किए गए हैं और इस समस्या से निपटने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement