चंद्रग्रहण के कारण तिरुमला मंदिर सोमवार तड़के तक बंद रहेगा

img

तिरुपति, रविवार, 07 सितंबर 2025। चंद्रग्रहण ​​के कारण ‍आंध्र प्रदेश के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर सात सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे से आठ सितंबर को तड़के तीन बजे तक बंद रहेगा। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सात सितंबर को ऑफलाइन श्रीवाणी दर्शन का समय बदलकर दोपहर एक बजे कर दिया गया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रहण काल ​​के दौरान मंदिर बंद रहेगा और आठ सितंबर की सुबह श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला जाएगा।’’ मंदिर प्रशासन ने कहा कि 16 सितंबर को कोइल अलवर तिरुमंजनम अनुष्ठान के कारण 15 सितंबर को वीआईपी अनुशंसा पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।टीटीडी ने श्रद्धालुओं से चंद्रग्रहण और तिरुमला मंदिर में आगामी अनुष्ठानों के मद्देनजर व्यवस्थाओं में सहयोग करने का अनुरोध किया है। टीटीडी दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिर, श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement