बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने चुनाव तैयारियों पर आंतरिक चर्चा के साथ प्रारंभ की निर्वाचन आयोग की बैठक की तैयारी

img

कोलकाता, शनिवार, 06 सितंबर 2025। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ अगले सप्ताह होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल शनिवार और सोमवार को राज्य की चुनावी तैयारियों पर संबंधित अधिकारियों के साथ आंतरिक चर्चा करेंगे। निर्वाचन आयोग से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसी कवायद अन्य राज्यों में भी दोहराने में रुचि दिखाई है और इस सक्रिय पहल को ‘‘चुनावी तैयारी की शुरुआत’’ के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा ‘‘ बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के क्रियान्वयन ने राष्ट्रव्यापी ध्यान आकर्षित किया है और कहा जा रहा है कि अन्य राज्य भी इसके दृष्टिकोण से सीखना चाह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली बैठक से पहले, सीईओ कार्यालय एसआईआर और चुनावी तैयारियों पर दो चरण की बैठक आयोजित कर रहा है। इनमें से पहली बैठक शनिवार को आंतरिक समीक्षा और फिर सोमवार को राज्यव्यापी मूल्यांकन के लिए होगी।’’ उन्होंने कहा कि इन सत्रों में प्रत्येक जिले में तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया जाएगा, जिसमें राज्य भर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इन चर्चाओं को 10 सितंबर को होने वाली निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय बैठक से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्र ने बताया, ‘‘अग्रवाल बैठकों में मतदाता आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े पेश कर सकते हैं।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement