दिल्ली सरकार ने चिकित्सा परिचारिका प्रशिक्षुओं के मानदेय में 27 साल बाद वृद्धि की

img

नई दिल्ली, मंगलवार, 19 अगस्त 2025। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 27 साल के अंतराल के बाद चिकित्सा परिचारिका (नर्स)प्रशिक्षुओं के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी और इसे बढ़ाकर 500 रुपये से 13,150 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले से दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से संबद्ध तीन चिकित्सा परिचारिका महाविद्यालयों के लगभग 180 परिचारिका प्रशिक्षुओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह कदम परिचारिका छात्रों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है।

एक सरकारी नोट में कहा गया है, ‘‘पूर्ववर्ती सरकारों ने लगभग तीन दशकों तक इस मुद्दे को नजरअंदाज किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमारी सरकार ने इस असमानता को दूर कर दिया है।’’  इसमें कहा गया है, ‘‘इस बढ़े हुए मानदेय के साथ, हम परिचारिका प्रशिक्षुओं के लिए सम्मान और गरिमा सुनिश्चित कर रहे हैं।’’ सरकार ने कहा कि वह चिकित्सा परिचारिका प्रशिक्षुओं को एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के बराबर मानदेय देना चाहती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement