उत्तरकाशी में बारिश के कारण बचाव अभियान में अड़चन
उत्तरकाशी, सोमवार, 11 अगस्त 2025। उत्तरकाशी के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश के कारण आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल में बचाव अभियान में अड़चन आ रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण हेलीकॉप्टर संचालन शुरू नहीं हो पाया जबकि मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम भी रुक गया है। खीर गंगा नदी में पांच अगस्त को अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण धराली में मची तबाही में कई होटल और मकान जमींदोज हो गए थे। इस घटना को एक सप्ताह होने वाला है और ऐसे में मलबे में फंसे लोगों के जीवित होने की संभावना कम है। जिला प्रशासन ने अब तक चार लोगों की मौत और 49 अन्य के लापता होने की पुष्टि की है। हादसे के अगले दिन धराली से दो शव बरामद किए गए थे।
लापता लोगों में आपदाग्रस्त हर्षिल में सेना के एक शिविर के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और आठ जवान भी शामिल हैं। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री बांटे जाने का काम जारी है। धराली आपदा के बाद से मौके पर मौजूद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को हर्षिल पहुंचकर वहां बनी एक झील का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि झील से पानी की निकासी निर्बाध रूप से की जा रही है लेकिन बाढ़ के साथ बहकर आए पेड़ इस काम में बाधा बन सकते है इसीलिए अधिकारियों को पेड़ों को तुरंत हटाने को कहा गया है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास लिमचागाड़ में 30 मीटर लंबे बेली पुल का निर्माण पूरा होने के बाद रविवार रात उस पर यातायात शुरू कर दिया गया। आपदा में लिमचागाड़ पर बना पुल बह गया था। बेली पुल बनने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी से आगे विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त सड़क का तेजी से पुन:निर्माण होगा और धराली व हर्षिल तक जल्द सड़क संपर्क बहाल हो सकेगा। धराली में जारी राहत एवं बचाव अभियान की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने रविवार को देहरादून में कहा था कि प्रभावित क्षेत्र तक सड़क मार्ग मंगलवार या बुधवार तक बन जाने की पूरी उम्मीद है।
मौसम विभाग द्वारा पूर्वाह्न पौने 12 बजे तक के लिए तीन घंटे में अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी तथा कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया। इसके मद्देनजर देहरादून तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 13 से 15 अगस्त के दौरान भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
