निर्वाचन आयोग ने 23 जुलाई को बैठक के लिए टीएमपी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया: प्रद्योत देबबर्मा

img

अगरतला, रविवार, 20 जुलाई 2025। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के एक प्रतिनिधिमंडल को 23 जुलाई को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है ताकि त्रिपुरा की मतदाता सूची में अवैध प्रवासियों के संभावित पंजीकरण को लेकर पार्टी द्वारा उठाई गई चिंताओं पर चर्चा की जा सके। टीएमपी प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने यह जानकारी दी।त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के घटक दल टीएमपी के अनुरोध पर यह बैठक बुलाई गई है।

देबबर्मा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘त्रिपुरा की मतदाता सूची में अवैध प्रवासियों के संभावित पंजीकरण के बारे में हमारी चिंताओं और बिहार की तरह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराए जाने की हमारी मांग के मद्देनजर भारत के निर्वाचन आयोग ने इन मुद्दों पर चर्चा के मकसद से हमें 23 जुलाई को एक बैठक के लिए बुलाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग हमारी आलोचना करते रहते हैं, उनके लिए मेरा एक ही जवाब है - हम अपनी अगली पीढ़ी की रक्षा करने की कम से कम कोशिश तो कर रहे हैं और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। यह केवल टिपरा मोथा पार्टी की नहीं बल्कि हर भारतीय की लड़ाई है। कृपया दलगत राजनीति से ऊपर उठें और अवैध प्रवास के विरुद्ध एकजुट हों।’’ पार्टी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि देबबर्मा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीएमपी प्रतिनिधिमंडल पूर्वोत्तर राज्य में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े कई प्रमुख मुद्दे उठाएगा। इसमें कहा गया, ‘‘एक प्रमुख मांग त्रिपुरा में बिहार की तरह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की होगी।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement