कांग्रेस ने बिहार में ‘बिगड़ती’ कानून-व्यवस्था के लिए मोदी और शाह को जिम्मेदार बताया

img

पटना, शनिवार, 12 जुलाई 2025। कांग्रेस ने बिहार में कथित तौर पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रशासन को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए आगाह किया कि अगर निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद आधार कार्ड और राशन कार्ड को चुनावी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची में शामिल नहीं किया तो पार्टी नया आंदोलन शुरू करेगी।

हाल ही में राज्य में गंभीर अपराधों में हुई वृद्धि पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर अल्लावरु ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रशासन को नियंत्रित नहीं करते। यहां नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का शासन चलता है। इसलिए, बिहार को भारत की अपराध राजधानी बनाने के लिए इन दोनों लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की ओर से यह स्पष्ट किए जाने के बाद कि आधार कार्ड और राशन कार्ड को स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए, हम जारी एसआईआर प्रक्रिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं। अगर निर्वाचन आयोग समय रहते जरूरी कार्रवाई नहीं करता है... तो हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे।’’ इस बीच, एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने भी राज्य प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि वह ‘‘गंभीर अपराध के दोषियों को सजा दिलाने के बजाय सत्तारूढ़ गठबंधन के एक सांसद के लापता कुत्ते का पता लगाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही है।’’

उन्होंने यह बात खगड़िया के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी सहयोगी राजेश वर्मा के पालतू कुत्ते की बरामदगी की ओर इशारा करते हुए कही। श्रीनेत ने यह दावा भी किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 20 साल के शासनकाल के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, "सवाल उठता है कि क्या मुख्यमंत्री मानसिक रूप से इतने स्वस्थ हैं कि स्थिति की गंभीरता को समझ सकें।" इस बीच राज्य में गंभीर अपराधों के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं में रेत माफिया, भू-माफिया और शराब माफिया शामिल हैं। ये माफिया राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़े हुए हैं। राजद के सदस्य चुनाव से पहले बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement