Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च

img

Samsung ने आज Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च कर दिया है। बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdagon 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Price in India & Availability

Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये है। सैमसंग वेबसाइट के अनुसार ग्राहक 512GB वेरिएंट को भी 256GB वेरिएंट की कीमत पर खरीद सकते हैं। जबकि 16GB RAM/ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,10,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन जेट ब्लैक,ब्लू शेडो और सिल्वर शेडो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनलाइन एक्सक्लूसिव मिंट कलर में भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Specifications

Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई  है, जिसका रेजोल्यूशन 1,856x2,160 पिक्सल, 374ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनस है। वहीं 6.5 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,520 पिक्सल, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 422ppi पिक्सल डेंसिटी है। दोनों डिस्प्ले 1Hz-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले कॉर्रनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। Galaxy Z Fold 7 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z Fold 7 के रियर में F1.7 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, F2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और F2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में F2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का पहला सेल्फी कैमरा और F2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का दूसरा सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और NFC शामिल है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

Galaxy Z Fold 7 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटिंग से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो फोल्ड होने पर इस फोन की चौड़ाई 72.8 मिमी, लंबाई 158.4 मिमी और मोटाई 8.9 मिमी है। वहीं अनफोल्ड होने पर चौड़ाई 143.2 मिमी, लंबाई 158.4 मिमी और मोटाई 4.2 मिमी है। वहीं वजन 215 ग्राम है। इस फोन में 12GB RAM/ 16GB RAM दी गई है। वहीं 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement