मेरठ: सरूरपुर में असलहा तस्कर से मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद

मेरठ (उप्र), सोमवार, 23 जून 2025। मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र में पुलिस और असलहा तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से बड़ी संख्या में अवैध रूप से बनाये गये हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम सूचना मिलने पर पुलिस ने हर्रा इलाके में दबिश देकर अमन नामक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसका पिता भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमन के पास से एक पिस्टल 0.32 बोर, दो मैगजीन और सात कारतूस बरामद किये। पूछताछ में अभियुक्त ने घर में और असलहे होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने एक देशी बंदूक 12 बोर, एक आधी बनी देशी बंदूक, 13 कारतूस 12 बोर तथा तीन कारतूस 315 बोर बरामद किए।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि एक तमंचा उसने सरूरपुर मार्ग स्थित खंडहर के पास छुपाया है। जब पुलिस उसे लेकर बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची तो अभियुक्त ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त अमन घायल हो गया और उसे उपचार के लिए सीएचसी सरूरपुर भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। अमन के फरार पिता की तलाश की जा रही है।


Similar Post
-
हिमाचल सरकार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को दो-दो करोड़ रुपये देगी
शिमला, रविवार, 13 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत् ...
-
अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 7,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
जम्मू, रविवार, 13 जुलाई 2025। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अम ...
-
जम्मू-कश्मीर के नेताओं को नज़रबंद किया गया
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशन ...