हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में दुर्घटना में छह लोग घायल

हमीरपुर, गुरुवार, 12 जून 2025। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के जोलसप्पर गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक ‘एसयूवी’ कार के एक पेड़ से टकराने के कारण एक परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना में दो वर्ष का बच्चा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब परिवार कांगड़ा जिले में ज्वाला माता मंदिर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, चार महिलाओं सहित सभी घायलों को पास के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। हादसे में घायल ठियोग (शिमला) निवासी चैन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी नई ‘एसयूवी’ कार से मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना में ‘एसयूवी’ कार क्षतिग्रस्त हो गई। नादौन थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।


Similar Post
-
कांग्रेस ने ननों को रिहा करने की मांग करते हुए राजभवन तक मार्च किया
तिरुवनंतपुरम, बुधवार, 30 जुलाई 2025। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेट ...
-
अलग राज्य की मांग को लेकर पूर्वोत्तर के जनजातीय समूह अगले महीने दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे
शिलांग, बुधवार, 30 जुलाई 2025। असम के कार्बी आंगलोंग, मेघालय के ग ...
-
मेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह मकान ढहाए गए
शिलांग, बुधवार, 30 जुलाई 2025। मेघालय में अवैध रूप से निर्मित छह ...