Oppo K13x 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo का K13x 5G जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी ने K13 5G को पेश किया था। नए स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। कंपनी ने इसके डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसके रिटेल बॉक्स की एक कथित इमेज से इसके डिजाइन और प्राइस रेंज का संकेत मिला है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, K13x 5G का प्राइस 15,999 रुपये से कम हो सकता है। इस रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के कथित रिटेल बॉक्स की इमेज को भी शेयर किया गया है। इससे K13x 5G के डिजाइन का संकेत मिला है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले और राउंडेड कॉर्नर्स हैं। इसके सेंटर में टॉप पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट दिया गया है। इस सीरीज के K13 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 19,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 4 और 7,000 mAh की बैटरी दी गई है। हाल ही में Oppo ने एक प्रेस विज्ञप्ति में K सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी थी। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। इसमें AI सपोर्ट वाले कैमरा फीचर्स के साथ अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि K13x 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 जाएगा। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।
Oppo के K12x 5G के 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये का है। इसमें 6.67 इंच HD+ (1,604 x 720 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।


Similar Post
-
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G हुए लॉन्च
Lava ने भारतीय बाजार में Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फ ...
-
Lava ProWatch Xtreme स्मार्टवॉच लॉन्च
Lava ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch Xtreme को लॉन्च कर दिया है जो कि Prowatch X का एडव ...
-
Huawei Pura 80 सीरीज हुई लॉन्च
Huawei ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pura 80 Series को चीन में लॉन्च कर दि ...