अमृतसर में छह किलो हेरोइन जब्त, दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
चंडीगढ़, रविवार, 08 जून 2025। पंजाब पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की और दो प्रमुख मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।’’ यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर हेरोइन की खेप ले जा रहे गुरदित्ता उर्फ कालू और कैप्टन को भकना गांव के निकट रोका। उन्होंने कहा, ‘‘यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा पंजाब में बेचने के लिए भेजी गई थी।’’ यादव ने बताया कि एक अन्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
