मुर्मु, धनखड़, मोदी ने ईद-उल-अजहा पर दीं शुभकामनाएं

img

नई दिल्ली, शनिवार, 07 जून 2025। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर देशवासियों विशेकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं। श्रीमती मुर्मु ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों, विशेषकर अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह त्योहार त्याग, आस्था और कई महान आदर्शों के महत्व को दर्शाता है। इस पावन अवसर पर, आइए हम सभी समाज और देश के लिए समर्पण की भावना से काम करने का संकल्प लें।

उपराष्ट्रपति ने एक्स पर कहा, 'ईद-उल-जुहा के पावन अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं।' उन्होंने कहा, 'ईद-उल-जुहा हमें त्याग की शक्ति और उदारता के आशीर्वाद की याद दिलाती है। ईद-उल-जुहा के दिन निस्वार्थता और सेवा के मूल्य शाश्वत गुण हैं जो हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को समृद्ध करते हैं और हमारे विविध समाज के बंधनों को मजबूत करते हैं। यह अवसर हमें एकता की साझा भावना में एक साथ आने और एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और समतापूर्ण राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्र को बधाई देते हुए कहा, 'ईद उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूँ। देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हो गया, जहां लाखों लोग एकजुट होकर देश की सलामती और अमन-चैन की दुआएं मांग रहे हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement