उत्तरी सिक्किम में बचाव अभियान फिर शुरू, 17 और लोगों को निकाला गया

गंगटोक, शुक्रवार, 06 जून 2025। उत्तरी सिक्किम के चाटेन में भूस्खलन की वजह से फंसे 64 पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार की सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया और 17 लोगों को बचाव दलों ने सुरक्षित निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से पाकयोंग लाया गया। यहां एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक हेलीकॉप्टर ने दिन का पहला बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें 17 व्यक्तियों को चाटेन से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, पाकयोंग तक पहुंचाया गया।’’
उन्होंने बताया कि चाटेन में अब भी करीब 47 लोग फंसे हुए हैं और उन सभी को जल्द से जल्द हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाल लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने बचाए गए लोगों को हवाई अड्डे से गंगटोक तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की है, जहां से वे अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक टीम भी हवाई अड्डे पर मौजूद थी, जिसने वहां से लाए गए लोगों की प्राथमिक चिकित्सा जांच की।
चाटेन में फंसे पर्यटकों को बचाने के प्रयास शुक्रवार को फिर से शुरू हो गए, जिसके लिए पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से तीन हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी। अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरूआत में चाटेन भूस्खलन की चपेट में आ गया था जहां से बृहस्पतिवार को अधिकतर पर्यटकों समेत फंसे हुए कुल 63 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को खराब मौसम और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के कारण बचाव अभियान रोक दिया गया था। चाटेन में एक जून की शाम एक सैन्य शिविर के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि छह सैनिक लापता हो गए और कई अन्य घायल हो गए थे। लापता सैनिकों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।


Similar Post
-
महाराष्ट्र को नयी दिशा देने के लिए राज और उद्धव के बीच गठबंधन जरूरी: संजय राउत
मुंबई, रविवार, 13 जुलाई 2025। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) सा ...
-
कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में ...
-
निर्वाचन आयोग हमेशा मोदी सरकार के हाथों की ‘कठपुतली’ रहा है: कपिल सिब्बल
नई दिल्ली, रविवार, 13 जुलाई 2025। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ...