नड्डा के जयपुर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

img

जयपुर, शनिवार, 31 मई 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपनी राजस्थान यात्रा के तहत शनिवार दोपहर राजधानी जयपुर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उनके मंत्रिमंडल के कई साथ और पार्टी के कई नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शर्मा एवं भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा श्री नड्डा का हवाई अड्डे पर भारी भरकम माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पार्टी प्रदेश प्रभारी डा राधा मोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी सहित पार्टी अन्य कई नेता मौजूद थे।

नड्डा जयपुर में आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिनमें वह एमएनआईटी में विवेकानंद लैक्चर थियेटर कॉम्पलैक्स में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर राजकीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह जवाहर सर्किल से खुली जीप में एंटरटेनमेंट पेराडाइज पहुंंचेंगे। इस मौके श्री शर्मा उनके साथ मौजूद रहेंगे। रास्ते में मानव श्रृंखला बनाकर हाथो में तिरंगा लेकर उनका स्वागत किया जायेगा। श्री नड्डा एंटरटेनमेंट पेराडाइज में अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वह शाम 6.20 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement