संक्रमण गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात जरूरी: कोविड 19 पर सिद्धरमैया ने कहा

img

बेंगलुरु, मंगलवार, 27 मई 2025। राज्य में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि (कोरोना) वायरस के जिस स्वरूप का संक्रमण फैल रहा है वह ‘‘गंभीर’’ प्रकृति का नहीं है, हालांकि एहतियाती उपाय किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी आवश्यक उपाय करने और भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल और अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और ‘कोविड टास्क फोर्स’ के प्रमुख से भी जानकारी हासिल की। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैंने कुछ एहतियाती कदम उठाने को कहा है। हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, जांच किट आदि को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इनकी उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी 80 उपचाराधीन मरीज हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभिभावकों से कहा है कि वे सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रस्त बच्चों को स्कूल न भेजें। बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है। आप (मीडियाकर्मी) भी मास्क पहनें।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने और टीकाकरण कराने के बारे में कोई चर्चा हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से कहा है कि अगर टीके उपलब्ध हैं तो खरीद लें।’’ उन्होंने कहा कि अभी सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन बुजुर्ग, अन्य बीमारियां से जूझ रहे, गुर्दें और दिल से संबंधित बीमारी से ग्रस्त लोगों को मास्क पहनना चाहिए। विदेश से आने वालों की जांच या निगरानी के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई कदम उठाने के बारे में सूचना नहीं मिली है, लेकिन सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement