गुजरात उपचुनाव: विसावदर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

अहमदाबाद, रविवार, 25 मई 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में विसावदर विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी (आप) पहले ही इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस ने कहा है कि वह उपचुनाव अकेले लड़ेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जूनागढ़ और मेहसाणा जिलों में क्रमशः विसावदर और कड़ी विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनावों की तिथि घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा ने जीत हासिल करने का भरोसा जताया है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपचुनाव 19 जून को होंगे और मतों की गिनती 23 जून को होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है, जबकि नामंकन पत्रों की जांच तीन जून को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जून है।
आप ने विसावदर सीट से गोपाल इटालिया को उम्मीदवार घोषित किया है। मेहसाणा में पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि गुजरात की जनता कांग्रेस या किसी भी अन्य पार्टी को नकार देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों सीट पर हजारों वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल करेंगे।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने उपचुनावों की तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी। कांग्रेस ने दोनों सीट के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पर्यवेक्षकों के एक पैनल की घोषणा की है।
जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन आप विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे, जबकि मेहसाणा की कड़ी सीट (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद चार फरवरी से रिक्त है। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161, कांग्रेस के 12, समाजवादी पार्टी का एक, आप के चार और दो निर्दलीय विधायक हैं।


Similar Post
-
महाराष्ट्र को नयी दिशा देने के लिए राज और उद्धव के बीच गठबंधन जरूरी: संजय राउत
मुंबई, रविवार, 13 जुलाई 2025। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) सा ...
-
कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में ...
-
निर्वाचन आयोग हमेशा मोदी सरकार के हाथों की ‘कठपुतली’ रहा है: कपिल सिब्बल
नई दिल्ली, रविवार, 13 जुलाई 2025। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ...