मणिपुर में दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

इंफाल, शनिवार, 24 मई 2025। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में अलग-अलग अभियानों के दौरान एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से दो करोड़ रुपयों से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक अभियान के दौरान मोंगकोट खोपी गांव से मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से करीब 1.74 करोड़ रुपये मूल्य की 870 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’, 52 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन से भरे 20 साबुन के डिब्बे, दो रेडियो सेट और 29.5 लाख रुपये ऐसी नकदी बरामद की गई जिसका कोई हिसाब नहीं था।
उन्होंने बताया कि जब्त की गई नकदी के मादक पदार्थों के सौदे से अर्जित किए होने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को तंगनुआम गांव में 46 वर्षीय एक महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 साबुन के डिब्बे बरामद किए गए, जिनमें 289 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर थी। उन्होंने कहा कि महिला के पास से आठ लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।


Similar Post
-
केरल: इडुक्की में 16 जुलाई से कड़े सुरक्षा नियमों के तहत जीप सफारी फिर से शुरू होगी
इडुक्की (केरल), सोमवार, 14 जुलाई 2025। केरल के इडुक्की और देवीकुल ...
-
सीजेआई बी आर गवई को संक्रमण, दिल्ली में हो रहा इलाज
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर ...
-
शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के अन्य अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापसी के लिए अंतरिक्ष यान में सवार हुए
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के ...