मुख्यधारा की राजीनीति सभी समस्याओं की जड़ : केजरीवाल

नई दिल्ली, मंगलवार, 20 मई 2025। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 75 साल से चली आ रही मुख्यधारा की राजीनीति को सभी समस्याओं की जड़ करार देते हुए वैकल्पिक राजनीति की वकालत की जिसमें विकास और मोहब्बत की राजनीति हो। केजरीवाल ने आज यहां पार्टी की छात्र इकाई एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) के लांच के अवसर पर मुख्यधारा और वैकल्पिक राजनीति का अंतर बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर हमले किए। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा की राजनीति करने वाले नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, जबकि यहाँ वह चौबीस घंटे हिंदू-मुसलमान कराते हैं।
उन्होंने कहा, 'देश के सामने शिक्षा, रोजगार, अस्पताल से जुड़ी तमाम समस्याएं और उनकी जड़ आज की राजनीति है। पचहत्तर साल से जो राजनीति चली आ रही वही सभी समस्याओं की जड़ है। हमारी जिंदगी के हर मुद्दे राजनीति से जुड़े हैं। हर काम में राजनीति है। राजनीति का हिस्सा सभी को बनना पड़ेगा और यह समझना पड़ेगा कि मुख्यधारा की राजनीति सभी समस्याओं की जड़ है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमने जिस प्रकार की राजनीति की उसे वैकल्पिक राजनीति कहते हैं। हमने जो शानदार स्कूल बनाये उसे अब बर्बाद करना शुरू कर दिया गया। हमने शिक्षा माफिया को ध्वस्त कर दिया था लेकिन नई सरकार बने तीन महीने नहीं हुए स्कूलों की फीस बढ़ा दी। स्कूल के बाहर बाउंसर लगा दिए और निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं। हमने दिल्ली में चौबीस घंटे बिजली कर दी थी, यही वैकल्पिक राजनीति थी। अब बिजली कंपनियों की मनमानी चलने लगी है और बिजली कटौती बढ़ गई है।
उन्होंने कहा, 'केंद्र भाजपा और कांग्रेस जमकर भ्रष्टाचार करते हैं। यही मुख्यधारा की राजनीति है,लेकिन हमने वैकल्पिक राजनीति की। ईमानदारी से लोगों का दिल जीतना ही वैकल्पिक राजनीति है। गुंडागर्दी और डरना धमकाना इनकी राजनीति है लेकिन देश को विकास के पाथ पर ले जाना वैकल्पिक राजनीति है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) के ज़रिए एक नई पीढ़ी तैयार की जाएगी जो राजनीति को बदलेगी। 'आप' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'आप' की छात्र इकाई एएसएपी भी वैकल्पिक राजनीति करेगी । 'आप' ने वैकल्पिक राजनीति दी है और युवा भी एएसएपी के माध्यम से वैकल्पिक राजनीति को आगे लेकर जाएँगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि हर विश्वविद्यालय में उनकी पार्टी की छात्र इकाई एएसएपी जीतकर आए और राजनीति को नई दिशा दे और लोगों के अंदर देशभक्ति भरने का काम करें। उन्होंने कहा कि असली सुधार युवाओं के बीच से आयेगा।


Similar Post
-
उप्र में विद्यालयों का विलय का आदेश शिक्षा के अधिकार के खिलाफ: प्रियंका गांधी
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गां ...
-
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ या ...
-
शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के अन्य अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापसी के लिए अंतरिक्ष यान में सवार हुए
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के ...