हैदराबाद में विस्फोटों की साजिश रचने के दो आरोपियों को केंद्रीय जेल भेजा गया

img

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश), सोमवार, 19 मई 2025। हैदराबाद में विस्फोटों की साजिश रचने के दो आरोपियों को विजयनगर की एक अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उन्हें सोमवार को विशाखापत्तनम केंद्रीय जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। विजयनगरम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या लाठा ने कहा कि पुलिस अदालत में याचिका दायर कर सिराज उर रहमान और सैयद समीर से पूछताछ के लिए उनकी हिरासत का अनुरोध करगी। लाठा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हम हिरासत में लेने के लिए याचिका दायर कर रहे हैं।’’ आंध्र प्रदेश पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के साथ समन्वय करते हुए एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमें हैदराबाद में विस्फोटों की साजिश रचने के दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

विजयनगरम निवासी रहमान (29) को एक गुप्त सूचना के बाद हिरासत में लिया गया था।  पुलिस ने पहले कहा था कि उसके परिसर से तलाशी के दौरान अमोनिया, सल्फर और एल्युमिनियम पाउडर समेत विस्फोटक जब्त किया गया। लाठा ने कहा कि पुलिस को रहमान के पास से कई पाइप भी मिले ‘जो बम बनाने के इरादे’ से लाए गए थे। रहमान ने पूछताछ के दौरान कुछ चीजों का खुलासा किया जिसके बाद हैदराबाद से समीर (28) को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इस संबंध में विस्फोटक तत्व अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement