उत्तराखंड : 54 लाख रुपये की स्मैक के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, शुक्रवार, 16 मई 2025। उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने देहरादून पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर से 54 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को यहां बताया कि एसटीएफ के स्वापक रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) और नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात आशीष सिंघल को मोथरावाला सामुदायिक भवन से 54 लाख रुपये कीमत की 163 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 63,490 रू भी बरामद हुए हैं जो उसने कथित रूप से स्मैक बेचकर कमाए थे । भुल्लर ने बताया कि देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में नई बस्ती का रहने वाला आरोपी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि यह स्मैक वह उत्तर प्रदेश के बरेली से लाया था । उसने बताया कि वह स्मैक की छोटी—छोटी पुड़िया बनाकर स्थानीय लड़कों को बेचता है और उसके पास से बरामद नकद रकम उसे स्मैक बेचकर ही मिली है । उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल जा चुका है ।


Similar Post
-
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था सिक्किम पहुंचा
गंगटोक, सोमवार, 16 जून 2025। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 36 तीर् ...
-
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का शव परिजनों को सौंपा गया
अहमदाबाद, सोमवार, 16 जून 2025। अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एअर इं ...
-
कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
कोलकाता, सोमवार, 16 जून 2025। दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ ...