नकवी ने सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री को ‘बेवकूफ’ करार दिया

नई दिल्ली, बुधवार, 14 मई 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की विवादास्पद टिप्पणी की बुधवार को निंदा की और उन्हें ‘ बेवकूफ ’ करार दिया। भाजपा नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को कथित तौर पर 'आतंकवादियों की बहन' करार दिया था। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि 'हमारी बहनों' ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। कर्नल सोफिया कुरैशी पहलगाम में 22 अप्रैल को किए गए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश के पक्ष को मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं।
विजय शाह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा , ‘‘ वह बेवकूफ हैं। कुछ लोग जोश में होश खोने के आदी बन गए हैं। जिसका परिवार देश की सुरक्षा के संकल्पित रहा हो , आप उसके बारे में इस तरह की उपमा में देंगे तो खुद ही हंसी के पात्र बनेंगे। ’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य और निंदनीय है। नकवी ने अमेरिका की कथित मध्यस्थता को लेकर विपक्षी दलों के सरकार पर हमले को लेकर कहा कि ‘‘ देश की विक्ट्री पर कन्फ्यूजन की मिस्ट्री ’’ पैदा करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा , ‘‘ ये वह लोग हैं जो हर रंग में भंग डालने की कोशिश करते हैं। ’’


Similar Post
-
राहुल शनिवार को जा सकते हैं पुंछ, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे
नई दिल्ली, गुरुवार, 22 मई 2025। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ...
-
बम की धमकी के बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय परिसर को खाली कराया गया
चंडीगढ़, गुरुवार, 22 मई 2025। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय क ...
-
आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं, कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं: जयशंकर
नई दिल्ली, गुरुवार, 22 मई 2025। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंक ...