अमृतसर में ज़हरीली शराब के दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी: मान

img

अमृतसर, मंगलवार, 13 मई 2025। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को अमृतसर में मजीठा के आस पास के गांवों में ज़हरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर दुःख जताया है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'मजीठा के आस पास के गांवों में ज़हरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद ख़बर मिली है। मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ये मौतें नहीं, कत्ल हैं। ज़हरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी।

उन्होंने कहा, 'मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अमृतसर के मजीठा क्षेत्र के तीन गांवों भंगाली, थरियावाल और मुरारी कलां में ज़हरीली शराब पीने से 14 भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई है जबकि अस्पताल में छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभजीत नकली शराब की आपूर्ति करने वाले गिरोह का सरगना है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, जो मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई है। साहिब सिंह उर्फ सराय निवासी गांव मारड़ी कलां, गुरजंट सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता निवासी गांव थीरेवाल को भी पकड़ा गया है।

अमृतसर की ज़िला उपायुक्त साक्षी साहनी ने मंगलवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना सोमवार की है। उन्होंने बताया कि शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हुयी और रात तक मृतकों की संख्या बढ़ने पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती छह लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। पी गई शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। मजीठा थाना के प्रभारी (एसएचओ) आबताब सिंह ने बताया कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होने की जानकारी मिलने पर मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement