राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक विजय राय का निधन

मुंबई/लखनऊ, रविवार, 04 मई 2025। देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय जी का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। वह कैंसर और डायग्नोसिस की समस्या से पीड़ित थे। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी सांस बंद हो गई। गौरतलब है कि श्री विजय राय राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर हुआ करते थे। बाद में श्री विजय राय को प्रिंट का सलाहकार बना दिया गया था। फिर उन्हें सहारा मीडिया के टीवी विंग का भी सलाहकार बनाया गया। राय ने अपने करियर की शुरुआत अकादमिक जगत में एक शिक्षक के रूप में की थी, लेकिन पत्रकारिता में रुचि के चलते उन्होंने बतौर पत्रकार राष्ट्रीय सहारा अखबार में संवाददाता के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया।
राय को खबरों के चुनाव, प्रस्तुतिकरण और चुटीली हेडलाइन्स देने के लिए जाना जाता है। सहारा न्यूज नेटवर्क के मैनेजमेंट ने उनके व्यापक अनुभव के मद्देनजर उनको अखबार के साथ-साथ टेलिविजन की भी जिम्मेदारी देते हुए पूरे न्यूज नेटवर्क के संपादकीय सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी थी। राय का जन्म छह जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा कुशीनगर और देवरिया में हासिल करने के पश्चात इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से ग्रेजुएशन किया। विजय राय के पिता महिमा राय उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से संबद्ध थे। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के संवाददाता के रूप में की थी। उनके छोटे भाई प्रदीप राय पेशे से वकील हैं जो समाचार चैनल एपीएन (एपीएन) के सर्वेसर्वा हैं।


Similar Post
-
हिमाचल सरकार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को दो-दो करोड़ रुपये देगी
शिमला, रविवार, 13 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत् ...
-
अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 7,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
जम्मू, रविवार, 13 जुलाई 2025। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अम ...
-
जम्मू-कश्मीर के नेताओं को नज़रबंद किया गया
श्रीनगर, रविवार, 13 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशन ...