परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रहीं दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों होम टाउन भोपाल में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। इन खास पलों को उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया। फैंस परिवार संग उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वह ब्लू कलर के चकनकारी सलवार कुर्ते में नजर आ रही हैं। उन्होंने हैवी झुमकों, लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को पूरा किया। फोटो में उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - "फैमिली सीन्स... पुरानी यादों की नींव!"
बता दें कि हाल ही में दिव्यांका अपने पति और एक्टर विवेक दहिया के साथ मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर गईं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव क्यों नहीं हैं। इस पर दिव्यांका ने कहा, ''हम अपनी ही दुनिया में काफी बिजी हैं। हमारे पास इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया पर अलग से मेहनत करने का समय नहीं है। मैं जानती हूं कि फैंस हमसे बहुत प्यार करते हैं और हमारे पोस्ट का इंतजार करते हैं, लेकिन इसमें वक्त और एनर्जी लगती है। इसलिए कई बार हम सोचते हैं - 'चलो एक रील बना कर पोस्ट कर देते हैं' ताकि फैंस के साथ जुड़े रह सकें। हमें अपनी उस जिम्मेदारी का भी एहसास है।''
उन्होंने कहा, ''आप जानते हैं, मैं कैसे काम करती थी.. 10 से 12 घंटे की शूटिंग के बाद, मैं सूरत के किसी इवेंट में जाने के लिए निकल जाती थी। रात में सफर करती थी, वहां पहुंचकर फैंस के सामने परफॉर्म करती थी। फिर सुबह वापस लौटती थी और सीधे शूटिंग पर चली जाती थी। बीच में गाड़ी में ही थोड़ी नींद ले लेती थी। मैंने ऐसे ही छह साल तक जिंदगी जी है।" उनके करियर पर नजर डालें तो दिव्यांका त्रिपाठी ने रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' के जरिए करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया। वह 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइप आउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।


Similar Post
-
तमन्ना भाटिया ने स्टाइलिश तस्वीरों के साथ शेयर किया 'जीवन का फलसफा'
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से ...
-
मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक ...