तमिलनाडु के सेलम जिले में पटाखों में विस्फोट के कारण चार लोगों की मौत

img

सेलम, शनिवार, 26 अप्रैल 2025। तमिलनाडु में सेलम जिले के कंजनाइकेनपट्टी गांव में शुक्रवार रात एक मंदिर के पास दुर्घटनावश पटाखों में विस्फोट होने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शनिवार को घोषणा की।

पुलिस ने बताया कि द्रौपदी अम्मन मंदिर में उत्सव के दौरान इस्तेमाल के लिए एक दोपहिया वाहन पर बोरी में भरकर ले जाए जा रहे पटाखों में शुक्रवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर कंजनाइकेनपट्टी गांव के पूसारीपट्टी बस अड्डे के पास आग लग गई और उनमें विस्फोट हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति पटाखों की जांच करने का प्रयास कर रहा था।’’ उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर हुई जहां बड़ी संख्या में लोग उत्सव के लिए एकत्र हुए थे। 

मृतकों की पहचान कंजनाइकेनपट्टी में कोट्टामेडु के सेल्वराज (29) और गुरुवल्लियुर के 11 वर्षीय दो बच्चों के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य युवक की मौत सेलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुखद समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया।’’ उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘कंजनाइकेनपट्टी गांव में एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखा दुर्घटना में चार लोगों की मौत की दुखद खबर दर्दनाक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में आरोप लगाया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वर्तमान शासन में ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं क्योंकि मंदिर उत्सवों के दौरान उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता और उचित सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती। पलानीस्वामी ने राज्य सरकार से राहत राशि बढ़ाने और सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया ताकि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement